Breaking newsदेशन्यूज़राज्य

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की कैसे हुई हत्या? आरोपी सचिन गिरफ्तार, किए चौंकाने वाले खुलासे

हरियाणा पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या वाले मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। फिलहाल सांपला पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड में यह पहली गिरफ्तारी है। हत्यारे के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है।

हरियाणा पुलिस को 1 मार्च को रोहतक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर हिमानी नरवाल का शव मिला था। सचिन ने कांग्रेस नेता की मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या की थी। हरियाणा की रोहतक के संपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में एक मार्च को सुबह कांग्रेस नेता की बॉडी मिली थी। हरियाणा पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि हिमानी और सचिन एक दूसरे को करीबन एक साल से जानते थे।

बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। दोनों के बीच संबंध बने। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली। हिमानी सचिन से रुपयों की बार-बार मांग कर रही थी, सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी।
इस वीडियो के जरिए हिमानी द्वारा सचिन को ब्लैकमेल करने की बात सामने आ रही है। हिमानी को कई लाख रुपये देने की बात भी सामने आ रही है। इस पर उसने घर में ही गला दबाकर हिमानी की हत्या कर दी। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

हत्या करने के बाद आरोपी बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया। फिर दोबारा हिमानी के घर आया और सूटकेस में शव रख कर ले गया। सूटकेस को पहले रिक्शा और फिर बस से सांपला स्टैंड तक लेकर गया। सचिन शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button