टेक्नोलॉजीदेशन्यूज़

Tesla ने भारत में लॉन्च की Model Y, कीमत ₹60 लाख से शुरू

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ा दिन है, क्योंकि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार आज भारत में कदम रख दिया है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम शुरू किया है। इस साल के अंत तक दिल्ली में भी दूसरा शोरूम खोला जाएगा। मुंबई का यह एक्सपीरियंस सेंटर भारत में टेस्ला की पहली फिजिकल मौजूदगी है। सालों की बातचीत और देरी के बाद कंपनी ने यहां एंट्री ली है। यह शोरूम करीब 3,000 स्क्वायर फीट में फैला है और भारत के पहले एप्पल स्टोर के पास स्थित है। यहां ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को देख और समझ सकते हैं। इस शोरूम का उद्घाटन एक बड़े इवेंट के रूप में होने की संभावना है, जिसमें कई इंडस्ट्रियलिस्ट, सेलेब्रिटी और पॉलिटिशियन शामिल हो सकते हैं। हालांकि आम जनता के लिए यह शोरूम एक हफ्ते बाद खोला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राहक अगले हफ्ते से अपनी पसंद की कार बुक कर सकेंगे और डिलीवरी अगस्त के आखिर तक शुरू हो सकती है।

Tesla Model Y की इंडिया में एंट्री

भारत में टेस्ला की पहली पेशकश Model Y होगी, जो कंपनी की सबसे प्रमुख SUV के तौर पर देखी जा रही है। यह इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हो चुकी है और दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी -लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD)।

RWD वेरिएंट की कीमत ₹59.89 लाख है, जबकि AWD वेरिएंट की कीमत ₹67.89 लाख (दोनों एक्स-शोरूम) है। लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट की रेंज लगभग 574 किलोमीटर (EPA के मुताबिक) है और यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.4 सेकंड में पकड़ सकती है। वहीं, डुअल मोटर से लैस लॉन्ग रेंज AWD वेरिएंट की रेंज 527 किलोमीटर है और यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ लेती है।

भारत में आने वाले टेस्ला के अन्य मॉडल्स

Model Y के बाद भारत में टेस्ला का अगला मॉडल संभवतः Model 3 होगा, जो कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसमें हाई एफिशिएंसी वाली लिथियम-आयन बैटरी मिलती है और यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होती है – स्टैंडर्ड रेंज, लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस। यह कार डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है, जो ज्यादा ग्रिप और स्टेबिलिटी देता है। इसकी अधिकतम रेंज 507 किलोमीटर (315 मील) है। परफॉर्मेंस वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.1 सेकंड में पकड़ता है, और इसकी टॉप स्पीड 162 किमी/घंटा है।

अमेरिका में Model 3 की कीमत $29,990 (लगभग ₹25.99 लाख) है। अगर भारत में इसे 15% की कम इम्पोर्ट ड्यूटी के तहत लाया गया, तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹29.79 लाख हो सकती है। लेकिन टैक्स और अन्य शुल्कों को जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत ₹40 लाख तक पहुंच सकती है।

फिलहाल टेस्ला के आठ मॉडल्स और वेरिएंट्स को भारत में होमोलोगेशन सर्टिफिकेशन मिल चुका है। कंपनी अभी तक करीब 9 गाड़ियां टेस्टिंग के लिए भारत लाई है, साथ ही $1 मिलियन की वैल्यू वाला मर्चेंडाइज भी लाया गया है।

फिलहाल टेस्ला भारत सरकार की नई EV मैन्युफैक्चरिंग स्कीम में शामिल नहीं हो रही है और ये सभी गाड़ियां चीन से इंपोर्ट की जा रही हैं। इसलिए निकट भविष्य में भारत में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू होने की संभावना कम है।

Related Articles

Back to top button