Zomato ने 225 शहरों में अपनी फूड डिलीवरी की बंद, कंपनी को 346.6 करोड़ का हुआ घाटा

भारत (India) में सबसे ज्यादा पॉपुलर फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने अपने तीसरे तिमाही की इनकम रिपोर्ट (Income Report) जारी कर दी है। जिसमें कंपनी ने 346.6 करोड़ रुपये के घाटे की बात कही है। साथ ही कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है, कि उसने 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशन को बंद कर दिया है। इसको लेकर कंपनी का कहना है, कि इन शहरों का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं था। इसी वजह से इसे बंद कर दिया गया है।
जोमैटो कंपनी ने अपनी तीसरे तिमाही के रिपोर्ट में कहा, “कि मांग में मौजूदा मंदी अप्रत्याशित थी। जो फूड डिलीवरी प्रॉफिट में वृद्धि को प्रभावित कर रही है। लेकिन फिर भी हमें लगता है, कि हम अपने मुनाफे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।”
आपको बता दें, कि जोमैटो देश भर में इस्तेमाल होने वाले पॉपुलर फूड डिलीवरी ऐप्स में से एक है। हाल ही में कंपनी ने अपने प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए गोल्ड सब्सक्रिप्शन भी लॉन्च किया है। कंपनी ने उस समय 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशन को बंद करने का फैसला लिया है। जब यह 800 लोगों को नौकरी पर रखने की प्लानिंग कर रही है।