
आगरा में असम की रहने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। दिल्ली रेलवे स्टेशन से पीड़िता को गुमराह कर युवक उसे आगरा ले गया। जहाँ 2 युवकों ने बारी-बारी युवती का रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर किरौली थाने में पुलिस ने रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता दिल्ली से केरल जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती को गुमराह कर आगरा जाने वाली ट्रेन में बैठा लिया। आगरा पहुँचने के बाद आरोपी युवती को अपने दोस्त के घर ले गया जहाँ पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया।
जानें क्या है पूरा मामला –
असम की रहने वाली युवती ने आगरा के थाना किरौली में 5 अक्टूबर को एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह असम की रहने वाली है और राजस्थान में अपनी बड़ी बहन के पास आई थी। तीन दिन पहले वह ट्रैन से दिल्ली पहुंची जहाँ से युवती को केरल अपने भाई के पास जानें के लिए ट्रेन पकड़नी थी। इसके लिए वह स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी। इसी दौरान युवती की मुलाकात मनोज गायकवाड़ से हुई। दोनों के बीच बातचीत हुई, उसने बताया की वह भी केरल जा रहा है। इसके बाद युवती मनोज के साथ ट्रेन में बैठ गई। इसके बाद युवक ने युवती को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतार लिया।
मनोज ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती को लेकर वह गांव भालरा में अपने दोस्त के घर ले गया। जहाँ मनोज और उसके दोस्त ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद एक महिला की मदद से पीड़िता पुलिस तक पहुंची जहाँ उसने आरोपियों की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मनोज और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर केवल सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। बुधवार को बयान दर्ज करवाने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।