16 जून है सबके लिए खास, इस दिन पूरी जानकारी आएगी नए जनगणना के बारे में
जनगणना 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में अमित शाह ने दिए अहम निर्देश, डिजिटल और सुरक्षित होगी प्रक्रिया

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में आगामी जनगणना 2025 की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, महा-पंजीयक एवं जनगणना आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान अमित शाह ने जनगणना प्रक्रिया को सटीक, पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए।
जनगणना दो चरणों में होगी आयोजित
सरकार ने घोषणा की है कि जनगणना प्रक्रिया की अधिसूचना 16 जून, 2025 को राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी। यह जनगणना दो चरणों में संपन्न होगी:
पहला चरण – मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना (HLO):
इस चरण में प्रत्येक परिवार की आवासीय स्थिति, संपत्ति, और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित जानकारी एकत्र की जाएगी।
दूसरा चरण – जनगणना (PE):
इसमें प्रत्येक व्यक्ति की जनसांख्यिकीय, सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ दर्ज की जाएंगी। इस बार जाति गणना भी जनगणना प्रक्रिया का हिस्सा होगी।
जनगणना में लगेगा विशाल मानव संसाधन
इस व्यापक अभियान के लिए:
लगभग 34 लाख प्रगणक एवं पर्यवेक्षक, और
करीब 1.3 लाख जनगणना पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे।
यह आजादी के बाद भारत की आठवीं जनगणना और कुल मिलाकर 16वीं जनगणना होगी।
डिजिटल होगी यह जनगणना, मिलेगा स्व-गणना का विकल्प
जनगणना 2025 को तकनीकी रूप से अत्याधुनिक बनाने के लिए पहली बार मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाएगा। इसके तहत लोगों को स्व-गणना (Self Enumeration) का विकल्प भी दिया जाएगा, जिससे नागरिक अपने डेटा को स्वयं दर्ज कर सकेंगे।
डेटा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता
डेटा के संग्रहण, प्रेषण और भंडारण के दौरान कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे ताकि नागरिकों की जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहे। गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और डेटा गोपनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
जनगणना 2025 न केवल भारत की जनसंख्या का व्यापक चित्र प्रस्तुत करेगी, बल्कि नीति निर्माण, संसाधनों के वितरण, और सामाजिक योजनाओं के लक्ष्य निर्धारण में भी अहम भूमिका निभाएगी।