Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से बाहर हो जाएंगे एमसी स्टेन !

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 16 में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता रहता है। इसी वजह से फैंस रियलिटी शो (Reality Show) का एक भी एपिसोड (Episode) मिस करने के मूड में नहीं है। जानकारी के अनुसार, बिग बॉस के दसवें हफ्ते में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने कैप्टेंसी के टास्क में बाजी मारी। हालांकि, इन सब के बीच में एमसी स्टेन (MC Stan) के फैंस को एक बड़ा झटका लग सकता है। बता दें कि रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) ने इस हफ्ते कुछ ऐसा कहा है, जिसके चलते उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
एमसी स्टेन बीच में ही छोड़ देंगे शो ? (MC Stan to leave the show midway?)
दरअसल, बीते काफी दिनों से स्टेन बिग बॉस के घर में खोए-खोए से नजर आ रहे हैं। वहीं, अब हाल ही में निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia) से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, कि वे जल्द ही शो छोड़ देंगे। बता दें कि स्टेन निमृत कौर, शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) के साथ बैठकर कुछ बातें कर रहे थे। जिस दौरान रैपर ने कहा, कि वे दो करोड़ रुपये देकर बिग बॉस से बाहर हो जाएंगे। जिसके बाद निमृत ( Nimrit ) स्टेन को समझाने की कोशिश करती हैं लेकिन रैपर अपनी बात पर अड़े रहते दिखाई दिए।
बिग बॉस (Bigg Boss) का घर छोड़ने की बात स्टेन ने पहली बार नहीं की है। इससे पहले भी वह कई बार शो छोड़ने की बात कह चुके हैं। स्टेन ने कहा, कि अब बीबी हाउस (BB House) में उनका मन नहीं लग रहा है। जिसकी वजह से वो जल्द यहां से बाहर जाना चाहते हैं। फिर भले ही इसके लिए उन्हें मेकर्स को दो करोड़ रुपये क्यों ना देने पड़े। वह वो देने को भी तैयार है।