
Amarnath Yatra 2025: जम्मू के बाबा अमरनाथ यात्रा में बाबा का दर्शन को लेकर काफी सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।
सुरक्षा के इंतजाम में CCTV और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। साथ ही भारतीय सेना,अर्धसैनिक बल का भी इंतजाम किया गया।
Amarnath Yatra News:
जम्मू में बाबा अमरनाथ के दर्शन यात्रा लगभग शुरु हाे चुकी है। इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान अमरनाथ गुफा में विराजमान भोलेनाथ के पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेंगे। बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इसे ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। जिसे जम्मू कश्मीर पुलिस सैनिक बल भारतीय सेना के अलावा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद से इस बार अमरनाथ यात्रा पर नजर रखी जा रही है।
एस्कॉर्ट व्हीकल में शामिल CRPF
हर एस्कॉर्ट व्हीकल में कुल 8 CRPF के जवान शामिल हैं, और एक अधिकारी शामिल होता है ,एस्कॉर्ट व्हीकल में तैनात जवान आधुनिक हथियारों के साथ लैस होते हैं, वहीं यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर एक एस्कॉर्ट व्हीकल में फर्स्ट ऐड किट भी रखा जाता है।जम्मू से श्रीनगर जाने वाले काफिले में सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ की एस्कॉर्ट व्हीकल को दिया गया है सीआरपीएफ के टिम ने दर्जनों ऐसे एस्कॉर्ट व्हीकल को अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में उतारा है।