Bharat Jodo Yatra: 146 दिन के सफर के बाद समाप्त हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देशव्यापी मार्च, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कश्मीर में जाकर खत्म हो गई है। राहुल गांधी समेत दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने 140 से ज्यादा दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा की। कांग्रेस का यह महत्वाकांक्षी अभियान सोमवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में जाकर खत्म हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा पर विपक्ष ने तंज कसा था, कि यह राहुल गांधी की छवि सुधारने के लिए शुरू की गई यात्रा है। सितंबर 2022 से शुरू हुई यह यात्रा कांग्रेस के लिए बेहद खास रही है। कांग्रेस ने 4,000 से ज्यादा दूर की पैदल यात्रा में अपने खोए जनाधार को पाने की कोशिश की है।
इस यात्रा पर विपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा, कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कश्मीर में क्वालिटी टाइम बिताया है। यह राजनीतिक यात्रा कम और टूर ज्यादा है। विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप से दूर रहकर राहुल गांधी ने कश्मीर घाटी के सियासी समीकरणों को सुधारने की कोशिश की है। इस दौरान एक बार फिर राहुल गांधी ने यूपीए (UPA) के सहयोगी दलों को एकजुट करने की कोशिश भी की।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी पड़ाव में राहुल गांधी श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे। जहां वह अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ ‘स्नोबॉल फाइट’ (Snowball Fight) भी करते नजर आए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई मौकों पर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 (Article 370) को हटाने के बीजेपी के फैसले पर सवाल उठाए है। उन्होंने दावा किया है कि केंद्र शासित प्रदेश के विशेष दर्जे को खत्म करने से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की हालत खराब हो गई है।