
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। तनाव के चलते दोनों ही तरफ से तीखी बयानबाजी की जा रही है। तो वहीं अब पाकिस्तान में बिलावल भुट्टो की पार्टी की नेता पलवाशा खान ने संसद में भारत विरोधी बातें कही हैं। भारत-पाक में तनाव के बीच पलवाशा ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद कि अगर भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी फौज के सैनिक लगाएंगे और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पहली अजान देंगे।
PPP की महिला सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को यह पता होना चाहिए उनकी सेना का कोई भी सिख सिपाही पाकिस्तान से जंग नहीं करेगा, क्योंकि ये गुरुनानक की धरती है। उन्होंने खालिस्तानी नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू को शुक्रिया कहा जिसने जंग में पाकिस्तान का साथ देने की बात कही थी।
पलवाशा खान ने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ अपनी 7 लाख सैनिकों के भरोसे नहीं है, बल्कि उसके पास 25 करोड़ लोग हैं जो मुश्किल वक्त में फौज के साथ होंगे और सिपाही बनेंगे। यदि भारत ने पाकिस्तान पर कोई हमला करने की कोशिश करता है, तो दिल्ली के लाल किले के मैदान खून से रंगे जाएंगे।
आखिर कौन है पलवाशा मोहम्मद जई खान
पलवाशा मोहम्मद जई खान, बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की नेता हैं और साल 2008 में पाकिस्तान पंजाब की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट से नेशनल असेंबली की सांसद चुनी गईं। फिलहाल वह पाकिस्तानी संसद की उच्च सदन सीनेट की सदस्य हैं। पलवाशा पीपीपी की उप सूचना सचिव भी हैं। पलवाशा ने साल 2016 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व निदेशक जहीर उल इस्लाम से शादी की थी और दोनों का एक बच्चा भी है।