
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने आज अपना 55वां जन्मदिन एक अनोखे अंदाज़ में मनाया है। महाराष्ट्र की राजनीति में मुगल बादशाह औरंगजेब से जुड़े विवाद पर अब तक चुप दिखे राज ने बुधवार को बर्थडे केक के जरिये अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया। उन्होंने औरंगजेब का फोटो लगे बर्थडे केक पर सीधे मुगल बादशाह के गले पर चाकू घोंपते हुए बिना कुछ बोले ये दिखा दिया की वह किस तरह सोच रहे है।
राज ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में मनसे (MNS) कार्यकर्ता उनके निवास पर जमा हुए थे। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता उनके सामने एक बड़ा सा केक लेकर आए। केक पर मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर छपी हुई थी और साथ ही एक लाउडस्पीकर भी बना था। कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे से इस केक को काटकर जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए कहा। कार्यकर्ताओं के कहने पर राज ठाकरे ने छुरी उठाई और केक पर बने मुगल बादशाह के फोटो के गले में घोंप दी। औरंगजेब की तस्वीर के ठीक निचे केक पर लाउडस्पीकर की फोटो पर क्रॉस का निशान लगाया। यह ठाकरे द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाए जाने के विरोध में किया गया आंदोलन याद दिला रहा था।
औरंगजेब के मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति में सत्ताधारी और विरोधी दल लगातार एक-दूसरे पर दांव साध रहे है। हिंदूवादी राजनीति करने वाले ठाकरे ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन बुधवार को उन्होंने केक काटने से ही अपने रुख की जानकारी सभी को दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दे दिया है की वह किस तरह का रुख अपनाएंगे।