राज्य

नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा- सिद्धू खूंखार जानवर है…

पंजाब (Punjab) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 26 जनवरी को तगड़ा झटका लगा है। सिद्धू के अच्छे आचरण के कारण गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें जेल से रिहा किया जाना था। लेकिन उनकी रिहाई नहीं की गई और उसे टाल दिया गया। दरअसल 26 जनवरी को रिहा होने वाले कैदियों की सूची को अभी पंजाब सरकार (Punjab Government) की मंजूरी नहीं मिली है। जिसकी वजह से सिद्धू की रिहाई फिलहाल टाल दी गई है। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने भगवंत मान सरकार का विरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा, कि राज्य सरकार का ‘सिद्धू फोबिया’ अब भी दूर नहीं हुआ है।

सिद्धू खूंखार जानवर है
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने भी सरकार के इस रवैये की निंदा की है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा, “कि नवजोत सिंह सिद्धू खूंखार जानवर की श्रेणी में आते हैं, इसलिए सरकार उन्हें आजादी के 75वें वर्ष पर राहत नहीं देना चाहती है। आप सभी से अपील है कि उनसे दूर रहें।”

आपको बता दें, कि नवजोत सिद्धू को दिसंबर 1988 के रोड रेज मामले में सजा मिली है। वह 20 मई को पटियाला जेल गए थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था। उन्हें एक साल दी गई है। दरअसल रोड रेज मामले सिद्धू की एक बुजुर्ग के साथ पार्किंग को लेकर झड़प हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने गुस्से में उसे मुक्का मार दिया था और बुजुर्ग की मौत हो गई थी। नवजोत सिद्धू अब तक करीब 8 महीने की सजा काट चुके हैं।

Related Articles

Back to top button