राज्य

Bhagalpur News: बैंक लूटने आए चार अपराधी, सीसीटीवी में रिकोर्ड हुआ पूरा मामला

भागलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां लूट और हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं। कहलगांव हटिया रोड से ताजा मामला आया है। जहां दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने बैंक लूटने का प्रयास किया। लेकिन गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को बैंक से खदेड़ दिया। जिससे बैंक लुटने से बच गया। अपराधियों को देखकर बैंक के गार्ड ने हवाई फायरिंग की। जिसके कारण अपराधी बैंक से भागने को मजबूर हो गए।

हालांकि बैंक परिसर से बाहर निकलने के बाद अपराधियों के द्वारा भी फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बैंक लूट का प्रयास सीसीटीवी में भी कैद हो गया। घटना को लेकर बताया जा रहा है, कि चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर बैंक मे प्रवेश कर बैंक लूटने की कोशिश करते है। इस दौरान बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड कुंदन कुमार सिन्हा की नजर पड़ती है। जिसके बाद गार्ड हवाई फायरिंग कर देते है। जिससे की मजबूरन अपराधियों को बैंक छोड़कर भागना पड़ता है।

घोघा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। लेकिन जिस तरह से भागलपुर में लूट और हत्या जैसी घटना में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया है, कि इस कांड में शामिल एक अपराधी को हथियार और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ महज 2 घंटे के भीतर ही धर दबोचा गया है। इस मामले में जल्द ही शामिल सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar

Related Articles

Back to top button